Whatsapp

पाकिस्तान में अपने दोस्त को वॉट्सएप पर इस्लाम के लिए अपमानजनक संदेश भेजने पर एक ईसाई को मौत की सजा सुनायी गई है। इस मामले में नदीम जेम्स मसीह को जुलाई में आरोपित किया गया था। उसके दोस्त ने ही पुलिस में शिकायत की थी कि मसीह ने वॉट्सएप पर एक कविता भेजी थी जो इस्लाम का अपमान कर रह रही थी।

इस कविता के बारे में पता चलते ही पंजाब प्रांत के सारा-ए-आलमगीर कस्बे में आक्रोशित लोगों की भीड़ ने मसीह पर हमला करने की कोशिश की थी। लेकिन बाद में उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। सुरक्षा कारणों से जेल में एक साल से अधिक समय तक चली। यह जेल लाहौर से करीब 200 किलोमीटर दूर है।

अदालत के एक अधिकारी ने बताया कि मसीह पर 300,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। मसीह के वकील अंजुम ने कहा है कि , ‘मेरा मुवक्किल लाहौर हाई कोर्ट में अपील करेगा क्योंकि एक मुस्लिम लड़की से प्रेमप्रसंग के चलते उसे फंसाया गया है।’