kane and dhawan

आईपीएल में 21वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेला गया। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 15 रनों से हराया। केन विलियमसन ने शानदार 89 रनों की पारी खेली।

इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 191 रन बनाये। दिल्ली की तरफ से क्रिस मोरिस ने 4 विकेट अपने नाम किये। दिल्ली की तरफ से क्रिस मॉरिस ने 4 ओवर में 26 रन देते हुए झटके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 176 रन ही बना सकी। और दिल्ली यह मुकाबला 15 रनों के अंतर से हार गयी। दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर ने बनाए। अय्यर ने 31 गेंदों में नाबाद 50 रनों की अर्धशतकिय पारी खेलते हुए 5 चौके और 2 छ्क्के लगाए। सनराइजर्स हैदराबाद की ये चौथी जीत है तो वहीं दिल्ली की ये तीसरी हार है।

शिखर धवन और केन विलियमसन की रिकॉर्ड साझेदारी
शिखर धवन और केन विलियमसन ने मिलकर हैदराबाद की तरफ से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी निभाई। दोनों ने मिलकर हैदराबाद की ओर से दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 136 रनों की साझेदारी की।

केन विलियमसन ने 51 गेंदों पर 89 रनों की पारी खेली। अपनी अर्धशतकिय पारी में उन्होंने शानदार 6 चौके और 5 छक्के लगाए। हैदराबाद की तरफ से शिखर धवन ने भी अर्धशतक बनाते हुए 50 गेंदों में खेलते हुए 7 चौके और 1 छक्का लगाकर 70 रनों की पारी खेली।
इस मैच में कुल 13 छक्के लगे। इनमें से हैदराबाद ने 7 छक्के लगाए. वहीं दिल्ली की तरफ से 6 छक्के लगे।