Sealing, BJP, AAP. FIR, Arvind Kejariwal, Manoj Tiwari

नई दिल्लीः दिल्ली में सीलिंग के मुद्दे पर राजनीति गरमाने वगी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर इस मुद्दे को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी ने नेताओं की मीटिंग बुलाई गई थी। इसी दौरान वहां दोनों पार्टी नेताओं के बीच बहस छिड़ गई। बहस ने धक्का-मुक्की और मारपीट का रूप ले लिया। भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी समेत कई अन्य नेता वहां मौजूद थे। तिवारी ने कहा कि हम इस मुद्दे का हल निकालने के लिए इकट्ठे हुए थे लेकिन दिल्ली सीएम ने अपने घर बुलाकर हमारे साथ बदसलूकी की और आप नेता मारपीट पर उतर आए।

तिवारी ने कहा कि केजरीवाल ने भाजपा कार्यकर्त्ताओं को पीटने के लिए गुंडे बुलाए हुए थे। भाजपा नेताओं ने आप के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है।

Sealing, BJP, AAP. FIR, Arvind Kejariwal, Manoj Tiwari

Sealing, BJP, AAP. FIR, Arvind Kejariwal, Manoj Tiwari

तिवारी ने कहा कि केजरीवाल सीलिंग मुद्दे पर गंभीर नहीं हैं, वे बस आरोप लगाना जानते हैं। वहीं केजरीवाल ने इस मुद्दे पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर केंद्र सरकार और उप-राज्यपाल चाहते तो दिल्ली में एक भी दुकान सील नहीं हुई होती। केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार सीलिंग अभियान पर अस्थायी प्रतिबंध की मांग करते हुए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी।