Fire

चंडीगढ़, डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को यौन शोषण मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद डेरा समर्थकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली से तोड़फोड़ और आगजनी की खबरें आ रही हैं। पुलिस और डेरा समर्थकों के बीच हुई हिंसा में 25 लोगों की मौत हो गई है जबकि 200 लोग घायल हो गए हैं। 13 पंचकूला और 12 चंडीगढ़ में मौतें हुई हैं।

हरियाणा के डीजीपी मोहम्मद अकील ने बताया कि हिंसा कर रहे डेरा के 1000 समर्थकों को हिरासत में लिया गया है। डेरा समर्थकों द्वारा हिंसा को देखते हुए ग्रेटर नोएडा और नोएडा में धारा 144 लागू कर दी गयी है और सभी अधिकारियों को हिंसा रोकने के सख्त निर्देश दिए हैं।

डेरा प्रमुख के दोषी ठहराए जाने के बाद डेरा के प्रवक्ता दिलावर इन्सां ने कहा, “हमारे साथ अन्याय हुआ है। हम इसकी अपील करेंगे। हमारे साथ वही हुआ जो इतिहास में गुरुओं के साथ हुआ। डेरा सच्चा सौदा मानवता भलाई के लिए है। सभी शांति बनाये रखें।”

पंजाब और हरियाँ में फैली ये हिंसा की आग दिल्ली तक पहुँच गयी है। डेरा समर्थकों ने दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन में खड़ी रीवा एक्सप्रेस के दो खाली डिब्बों में आग लगा दी वहीं रोडवेज बीएस में भी आग लगा दी। दिल्ली में 7 जगहों से हिंसा की खबर आ रही है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शांति बनाये रखने की अपील की है।

हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि राम रहीम की संपत्ति जब्त करके इस पूरे नुकसान की भरपाई की जायेगी।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी में भी डेरा समर्थकों ने बस को आग लगा दी। मौके पर दिल्ली पुलिस और दमकल पहुँच गयी है।

वहीं बेकाबू डेरा समर्थकों ने पंजाब के दो रेलवे स्टेशनों में आगजनी की। डेरा समर्थकों के उग्र रुख को देखते हुए पंजाब के फिरोजपुर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
पंजाब में जगह-जगह से हिंसा की खबरें आ रही हैं। पंजाब के पटियाला में डेरा समर्थकों ने राजपुरा एरिया में एक स्कूल को आग के हवाले कर दिया।
डेरा समर्थकों ने पंजाब के संगरूर में डागरू रेलवे स्टेशन को आग के हवाले किया। साथ ही बरनाला के छननवाल गांव में टेलीफोन एक्सचेंज में तोड़फोड़ की। बरनाला के खदाया इलाके में भी डेरा समर्थकों ने कम्युनिटी सेंटर में तोड़फोड़ की। हालातों के मद्देनज़र पंजाब के बठिंडा में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है।

पंजाब के मलोट और बठिंडा में डेरा समर्थकों ने आग लगा दी। पंजाब और हरियाणा में बिगड़ते हालात को देखते हुए दिल्ली में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर भी सील कर दिया गया है। बॉर्डर इलाके सिक्योरिटी भी बढ़ाई जा रही है।

पंचकूला कोर्ट के बाहर डेरा समर्थकों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी। पुलिस को डेरा समर्थकों को कोर्ट के बाहर से हटाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। पंचकूला में हंगामा कर रहे समर्थकों ने कई दफ्तरों के बाहर कड़ी गाड़ियों में आग लगा दी है। परिस्थितियों को नियंत्रित करने के लिए पंचकूला में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
वहीं सिरसा में भी हालात बेकाबू हो गए हैं।

पुलिस और प्रशासन मिलकर हालात नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं।