daalchini

आजकल हम छोटी मोटी बीमारी जैसे की सर्दी-खांसी भी होती है तो सीधे डॉक्टर के पास भागते हुए जाते हैं, मगर हम उस वक्त मां और दादी के उन घरेलू उपायों को भूल जाते हैं, आज हम आपको दालचीनी के कई फायदों से रूबरू करवाएंगे।

मां और दादी के इन्हीं नुस्खों में कई बीमारियों का इलाज भी छिपा हुआ होता है। तो आज जानते हैं कि शहद और दालचीनी के फायदों से हमारे शरीर में कितने फायदे होते हैं।

1) सर्दी-खांसी

यदि आप भी सर्दी-खांसी से परेशान हैं और इससे छुटकारा पाने के लिए हर संभव प्रयास करके देख चुके हैं तो खांसी को गायब करने के लिए अदरक में शहद मिलकर और साथी ही पिसी हुई दालचीनी खाने से जल्द ही खांसी जुकाम से छुटकारा मिल जाता है। खांसी से छुटकारा पाने के लिए गर्म पानी में शहद और दालचीनी का पाउडर मिलाकर पिएं।

2) पेट की बीमारी

यदि आपको भी कब्ज, पेट दर्द या एसिडिटी होती है, तो दालचीनी पाउडर लेने से आपको बेहद आराम मिलेगा, इसी के साथ आपको उलटी की परेशानी में भी फायदा मिलेगा।

3) सिर दर्द

सिर दर्द होने पर लोग दवाई खाने लगते हैं, मगर ज्यादा दवाई खाने से बेहतर है की आप दालचीनी के पेस्ट को अपने माथे पर लगाएं।

4) मुंह की बदबू करे दूर

यदि आपके भी मुंह से बदबू आती है, तो दालचीनी की मुंह में रखकर चुसने से इस परेशानी से आप निजात पा सकते हैं।