कोरिया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना नया टैक्स प्लान पेश किया है। इस प्लान से अमेरिका में छोटे परिवारों को फायदा पंहुचेगा। छोटे परिवारों को देखते हुए ही ट्रंप ने यह फैसला लिया है। इसमें कर 15 प्रतिशत कर दिया गया है। वहीं सर्वोच्च टैक्स को 39.6 प्रतिशत से कम करते हुए 35 प्रतिशत कर दिया है। अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन न्यूचिन ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इस प्लान में शादीशुदा दंपतियों के लिए स्टैडर्ड डिडक्शन दोगुना करने का भी प्रस्ताव है। कॉर्पोरेट टैक्स को 35 फीसद से घटाकर 15 फीसद किये जाने का प्रस्ताव है।

वित्त मंत्री स्टीवन न्यूचिन ने कहा कि,”पिछले कुछ दिन से मीडिया में 15 प्रतिशत की बात हो रही है। मैं इस बात की पुष्टि करता हूं कि कारोबार कर 15 प्रतिशत होगा। निचली दरों का मकसद छोटी कंपनियों की मदद करना है, अमीरों की नहीं। प्रशासन इस सुधार को संसद के जरिये जल्द से जल्द आगे बढ़ाना चाहता है।”

अमेरिकी राष्ट्रपति ने इनकम टैक्स ब्रैकेट को 7 से घटाकर 3 कर दिया है। व्हाइट हाउस के मुताबिक ऐसी कंपनियां जिनके करोड़ों डॉलर विदेशों में हैं उन पर एक बार टैक्स लगेगा। इस टैक्स की दर कितनी होगी यह निर्धारित नहीं है। इसमें इनकम टैक्स रेट की अपर लिमिट 35 फीसदी और लोअर लिमिट 25 फीसदी है। इसके अलावा एक रेट 10 फीसदी है।