ऋषिकेश, 29 अगस्त 2021

उत्तराखंड में जहां बरसात का कहर देखने को मिल रहा है। हाल ही में रानीपोखरी के जाखन नदी के ऊपर बने मोटरपुल के दो हिस्से टूटने के बाद अब नए पुल बनाने की कवायद शुरू हो गई है। अब यहां पर 450 मीटर लंबा डबल लेन का मोटरपुल बनेगा। लोनिवि नेशनल हाईवे डिवीजन डोईवाला ने नए मोटरपुल के सर्वे का काम शुरू कर दिया है। इस मोटरपुल के लिए निर्माण के लिए केंद्रीय सड़क निधि से बजट पहले ही स्वीकृत हो चुका है।

बता दें कि मोटरपुल 240 मीटर लंबा और 7.5 मीटर चौड़ा होगा। यह मोटरपुल केंद्रीय सड़क निधि से 17 करोड़ की लागत से बन रहा है। अभी कार्य दायी संस्था की ओर से अभी तक दो वेल(पिलर) बनाने शुरु किए गए हैं। अभी मोटरपुल को अपने स्वरूप में आने पर करीब एक से डेढ़ साल का वक्त लगेगा। लोनिवि डोईवाला डिवीजन के इंजीनियरों ने पुल के प्रस्तावित स्थान का सर्वे किया। वन विभाग से भूमि हस्तांतरण के तुरंत बाद पुल का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इस काम में करीब दो माह का समय लग जाएगा।

आपको बता दें कि करीब 57 साल पहले 1964 में जाखन नदी के बने 431 मीटर लंबे मोटरपुल की जगह पर नया मोटरपुल बनाया जाना था। लोनिवि एनएच डोईवाला 2020 में 1411.70 लाख रुपये की डीपीआर(संशोधित) बनाकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय को भेजी थी, केंद्रीय सड़क निधि के तहत बजट भी स्वीकृत हो गया। पुल बनाने के लिए काम भी शुरू हो गया है। वहीं पुल के टूटने की जांच की जा रही है।