Gujrat Assembly Election 2017, Last Day of Nomination, Patidar Leader, Anandiben, Bhupendra Patel, Amit SHah, PM Modi, BJP, Candidate list for election

अहमदाबाद, गुजरात विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर चल रही भारी उठापटक के बीच बीजेपी ने अपनी छठी और आखिरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 34 उम्मीदवारों का नाम है जिसमें 13 पाटीदार नेता भी शामिल हैं. आपको बता दें कि आज दूसरे चरण के मतदान के नामांकन का आखिरी दिन है. आखिरी लिस्ट में पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल का नाम शामिल नहीं है, उनकी जगह भूपेंद्र पटेल को टिकट दिया गया है. आनंदीबेन पटेल ने पहले ही चुनाव लड़ने से मना कर किया था.

आज दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन है. गुजरात में दो चरणों में ही मतदान होना है, ऐसे में आज सभी 182 सीटों पर उम्मीदवारों के नामांकन हो जाएंगे. इससे पहले 147 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जा चुके थे.

इससे पहले खबर थी कि पार्टी में बगावत के सुर इतने तेज हो गए थे कि नामांकन के अंतिम दिन तक सारे उम्मीदवारों के नाम सार्वजनिक नहीं किए थे. जानकारी ये भी आ रही थी कि प्रत्याशियों को फोन कर नामांकन भरने के लिए कहा गया है. ताकि टिकट कटने पर अपने ही नेताओं के विरोध से बचा जा सके.

इससे पहले बीजेपी की पहली लिस्ट आने के बाद खुलकर बगावत सामने आई थी. पार्टी कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर टिकट कटने का विरोध किया था. यहां तक कि मौजूदा सांसद ने अपनी पत्नी को टिकट न मिलने पर उन्हें निर्दलीय चुनाव लड़ाने की घोषणा की थी. उनके अलावा पार्टी के और वरिष्ठ नेता ने अपने बेटे का टिकट कटने के बाद उसे निर्दलीय चुनाव लड़ाने का ऐलान किया था.