Gujrat Assembly Election 2017, Last Day of Nomination, Patidar Leader, Anandiben, Bhupendra Patel, Amit SHah, PM Modi, BJP, Candidate list for election

गांधीनगरगुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इस बार 182 सीटों में से 99 सीटों पर जीत दर्ज की है. लेकिन पार्टी का 99 सीटों का आंकड़ा अब 100 सीटों पर पहुंच गया है. दरअसल लुनावड़ा के निर्दलीय विधायक रतनसिंह राठौड़ ने बीजेपी को समर्थन देने का एलान किया है. जिसके बाद गुजरात विधानसभा में बीजेपी विधायकों का संख्या बल और मजबूत हो गया है.

निर्दलीय विधायक रतनसिंह राठौड़ ने बीजेको को समर्थन देने के लिए राज्यपाल ओम प्रकाश कोहली को एक पत्र लिखा है.

आपको बता दें कि रत्नसिंह राठौड़ को इस चुनाव में कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया था. जिसके बाद उन्होंने लुनावाडा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. बता दें कि कांग्रेस ने छह साल के लिए राठौड़ को पार्टी से सस्पेंड कर दिया था.

हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 182 सदस्यीय विधानसभा में 99 सीटें हासिल कर सत्ता बरकरार रखी. बीते कई चुनाव में यह बीजेपी की सबसे कम सीटें हैं. कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने 80 सीटें जीती हैं, जिनमें से मुख्य विपक्षी दल को 77 सीटें प्राप्त हुई हैं. 22 सालों में ये पहला मौका था जब पार्टी सौ से कम सीटों पर सिमट गई थी.