Modi-Netanyahu Road SHow In Gujrat, Israel Prime Minister Benjamin Netanyahu, PM Modi, National News

अहमदाबाद। गुजरात दौरे पर आए इजरायली प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू और पीएम मोदी अहमदाबाद में रोड शो और गांधी आश्रम का दौरा करने के बाद अब धोलेरा पहुंचे। धोलेरा में दोनों ने आई-क्रिएट विलेज का उद्घाटन किया और इसके बाद यहां आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित किया।

इजरायली पीएम नेतन्याहू ने जहां अपने संबोधन में खुद को और पीएम मोदी को युवा और सकारात्मक बताया वहीं पीएम मोदी ने कहा कि आई-क्रिएट से युवाओं को अपने सपने पूरे करने में मदद मिलेगी।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आई-क्रिएट में लिखे जाने वाले पहले अंग्रेजी अक्षर आई के छोटे होने का राज खोलते हुए कहा कि क्रिएटिविटि में सबसे बड़ी रुकावट होती है आई का बड़ा होना, इसके साथ आई अगर बड़ा है तो मतलब है कि अहंकार क्रिएटिविटि के आड़े आ रहा है।

पीएम ने कहा कि इजराइल दौरे के बाद से ही में अपने दोस्त नेतन्याहू के भारत आने का इंतजार कर रहा था। मैं चाहता था कि भारत और इजराइल के संबंध और मजबूत हों। मुझे आई-क्रिएट का उद्घाटन करते हुए बहुत खुशी हो रही है। जब मैंने इसकी नींव रखी थी तब मैंने कहा था कि मैं इसे इजराइल से जोड़ना चाहता हूं ताकि वहां के स्टार्टअप और अनुभव भारतीय युवाओं के लिए मददगार बने।

पीएम ने कहा कि इजराइल ने बताया है कि देश छोटा होने से कोई फर्क नहीं पड़ता, अगर लोगों में जज्बा हो तो देश आगे जा सकता है। हम हमारे देश में पूरे सिस्टम को इनोवेशन फ्रैंडली बनाने में लगे हैं। आइडिया से इनोवेशन होता है और इनोवेशन से न्यू इंडिया बनेगा।

पीएम ने नेतन्याहू द्वारा गिफ्ट की गई समुद्र के खारे पानी को पीने लायक बनाने वाली जीप का जिक्र करते हुए कहा कि उससे हमें भी आजमाने का मौका मिलेगा।

मैं और मोदी दोनों युवा, सकारात्मक

नेतन्याहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं और पीएम मोदी दोनों युवा हैं और सकारात्मक हैं। युवा हम अपनी सोच के साथ हैं और अपने देश के भविष्य के लिए साकारात्मक हैं।

उन्होंने कहा कि मुझे यहां आकर बहुत खुशी हुई है। इस दुनिया में आईपैड और आईपोड्स को लोग पहचानते हैं लेकिन एक और आई है जिसे दुनिया को जानना है और वो है आई-क्रिएट।

उन्होंने हाइफा युद्ध को याद करते हुए कहा कि हाइफा की आजादी के समय जिन सैनिकों ने जान गंवाई थी उनमें से कई गुजराती थे।

आई-क्रिएट अहमदाबाद के नजदीक धोलेरा – बावला के पास उत्कृष्टता का एक स्वायत्त केंद्र है। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने बताया कि इस संसथा की कल्पाना मोदी ने की थी तथा औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री रहते मोदी ने 2011 में शुरू किया था। इसके जरिए गुजरात व देश के युवा व नव उद्यमियों को तकनीकी, शोध, निवेश, बाजार के साथ प्रोडक्ट को बाजार के अनुकूल तैयार करने के साथ उसे देश विदेश में पेश करने की सुविधा दी जाती है।

इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू इस दौरे में मोदी को एक आधुनिक तकनीक से तैयार जीप भेंट करेंगे जिससे समुद्र के पानी को पीने योग्य बनाया जा सकता है। मोदी अपनी इजराइल यात्रा के दौरान इस कार की सवारी कर चुके हैं।

यहां से वे उत्तर गुजरात के प्रांतिज जाएंगे जहां वेजिटेबल सेंटर के समारोह में शिरकत करेंगे।