summer in india

बदलते मौसम के साथ गर्मी ने अपना रिकॉर्ड तोड़ना शुरू कर दिया है। गर्मियां आने के साथ-साथ पारा भी चढ़ता ही जा रहा है। लोग गर्मी से बेहाल होने लगे हैं। वहीं पिछले कुछ दिनों से गुजरात में भी गर्मी का कहर जारी है।

खबर के मुताबिक राज्य में पिछले दो दिनों से मौसम की गर्मी ने अपने तेवर दिखाए हैं। जहां एक ओर बदलते मौसम के साथ जूनागढ़ में पारा 44 डिग्री के समीप पहुंच गया है। वहीं नलिया में दस साल, सूरत में सात और पोरबंदर में भी सात साल में सबसे अधिक गर्मी महसूस की गई है। जानकारी के मुताबिक आगे आने वाले दो दिन तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्से लू के थपेड़ों की चपेट में रहने की आशंका है।

मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार और गुरुवार को सौराष्ट्र, कच्छ और साउथ गुजरात और उत्तर गुजरात में भीषण लू चल सकती है, जिसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी भी दी है। मंगलवार से पूरा सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात लू की चपेट में रहा है। कड़ाके की धूप से लोग काफी परेशान हैं।

वहीं अहमदाबाद शहर में अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेन्टीग्रेड मापा गया है। इसके साथ ही कई इलाको में पारा 44 डिग्री तक पहुँच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।