PATIDAR LEADER, Hardik Patel, Rahul Gandhi, Sonia Gandhi, Rally, Gujrat Assembly Election 2017,

गांधीनगर, गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल का रुख कांग्रेस की तरफ नर्म पड़ता दिख रहा है. आज यानी शनिवार को पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने बड़ा ऐलान किया है. हार्दिक ने कांग्रेस के साथ पाटीदारों को आरक्षण की मांग पर फैसला लेने के लिए कांग्रेस को दी गयी समयावधि बढ़ा दी है. हार्दिक ने इस मसले पर कहा कि इसपर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी फैसला लेंगी.

हार्दिक पटेल ने आगे कहा कि आरक्षण को लेकर कानूनी तौर पर चर्चा चल रही है. उन्होंने कहा कि मशहूर वकील और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल कानूनी दायरे को अच्छी तरह से समझते हैं, साथ ही उन्हें गुजरात की जमीनी हकीकत का भी अंदाजा है.

आपको बता दें कि हार्दिक पटेल आने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बड़ी उम्मीद बने हुए हैं.

आरक्षण के मुद्दे पर पाटीदार नेता ने कांग्रेस के रुख को लेकर नई तारीख का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी 8 नवंबर तक आरक्षण पर अपनी स्थिति साफ कर देगी. हालांकि, इससे पहले हार्दिक ने 7 नवंबर की डेडलाइन देते हुए राहुल गांधी की सूरत रैली का विरोध न करने का फैसला किया था. हार्दिक ने आगे ये भी कहा कि अंतिम फैसला होने तक कांग्रेस नेताओं को आरक्षण के मुद्दे पर सार्वजनिक तौर से कुछ भी नहीं बोलने के निर्देश दिए गए हैं.

वहीं कांग्रेस ने बताया कि कपिल सिब्बल ने आरक्षण के कानूनी प्रावधानों के मद्देनजर सोनिया गांधी को रिपोर्ट भेजी है, जिस पर उन्हें ही आखिरी फैसला लेना है. इस रिपोर्ट में दूसरे राज्य में कानूनी हालात का भी जिक्र किया गया है. साथ ही आज़ादी के बाद बदली हुई सामाजिक हालत की जानकारी भी दी गई है. हार्दिक ने जो तारीख दी है, वो भी काफी अहम है, क्योंकि इसी दिन राहुल गांधी नोटबंद की पहली सालगिरह के मौके पर गुजरात जाकर कारोबारियों से मुलाकात करेंगे.