हरिद्वार, 5 अप्रैल 2021

कुंभ मेला क्षेत्र में भीड़ और यातायात का प्रबंधन करने के लिए पुलिस ने आरएसएस और कांग्रेस सेवा दल से वालंटियर्स की मांग की थी, जिसे मान ल‍िया गया है। कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि सेवा दल ने अनुरोध स्वीकार कर लिया है और पुलिस को वालंटियर्स की सूची दे दी है। इसी बीच हरिद्वार में औपचारिक रूप से महाकुंभ मेले की शुरुआत हो गई। बता दें, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत चार और पांच अप्रैल को हरिद्वार के प्रवास पर हैं।

कोरोना की निगेट‍िव र‍िपोर्ट जरूरी

कोरोना काल में हो रहे कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए उत्तराखंड सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनमें पंजीकरण के साथ ही उन्हें 72 घंटे पूर्व की कोविड-19 संबंधी जांच रिपोर्ट अनिवार्य रूप से लानी होगी, जिसमें संक्रमण की पुष्टि नहीं की गई हो। कोविड-19 महामारी के कारण महाकुंभ मेला अवधि को पहले ही सीमित कर दिया गया है।

घटाया गया महाकुंभ मेला समय

बता दें, इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब महाकुंभ की अवधि घटाकर इसे केवल एक महीने की गई हो। सामान्य परिस्थितियों में महाकुंभ मेला करीब चार माह का होता है, जो 14 जनवरी को मकर संक्रांति के पर्व से शुरू होकर अप्रैल के आखिर तक चलता है। इस बार कोरोना महामारी की वजह से मेला महज एक महीने का होगा।