देहरादून, 28 अप्रैल 2021

उत्‍तराखंड के हरिद्वार में महाकुंभ के दौरान कोरोना वायरस के मामलों में जबरदस्‍त इजाफा हुआ है। 31 मार्च से लेकर 24 अप्रैल के बीच राज्‍य में कोरोना के मामलों में 1,800 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। राज्‍य में 31 मार्च तक जहां कोरोना के 1863 एक्‍ट‍िव केस थे, वहीं 24 अप्रैल तक यह बढ़कर 33,330 हो गए। राज्‍य सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, 12 अप्रैल को करीब 35 लाख लोग हर‍िद्वार में इकठ्ठा हुए थे, जबकि 14 अप्रैल को करीब 13 लाख लोग यहां पहुंचे थे।

अंत‍िम शाही स्‍नान में द‍िखा कोरोना का असर

सरकार के प्रवक्‍ता और मंत्री सुबोध उन‍ियान ने कहा क‍ि पर्यटकों की वजह से राज्‍य में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। उन्‍होंने कहा, ‘हम यह सुनिश्चित करने के लिए सब कुछ कर रहे हैं कि यह जल्द ही खत्म हो जाए।” बता दें, मंगलवार को हरिद्वार कुंभ का अंतिम शाही स्नान था। इस दौरान घाटों पर सामान्य से भी कम श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी। कुंभ का अंतिम शाही स्नान होने और चैत्र पूर्णिमा का स्नान होने के बाद भी घाटों पर इतनी कम भीड़ होने से साफ है कि आस्था पर कोरोना भारी है।

हरिद्वार में तीन मई तक के लिए कोविड कर्फ्यू लागू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद महाकुंभ में चैत्र पूर्णिमा का अंतिम शाही स्नान प्रतीकात्मक रूप से संपन्न हुआ। इसके साथ ही कुंभ का अनौपचारिक रूप से समापन हो गया है। अंतिम शाही स्नान पर सभी 13 अखाड़ों के 1600 संतों ने कोविड महामारी के अंत और विश्व कल्याण की कामना के साथ शाही स्नान किया। शाही स्नान संपन्न होते ही जिला प्रशासन ने हरिद्वार में तीन मई तक के लिए कोविड कर्फ्यू लागू कर दिया है। शाही स्नानों में महाशिवारात्रि पर 32 लाख, सोमवती अमावस्या पर 35 लाख, मेष संक्रांति पर 13,50 लाख और चैत्र पूर्णिमा पर 25,103 हजार स्नानार्थियों ने स्नान किया।