honeypreet

पंचकूला कोर्ट से 6 दिन की पुलिस रिमांड मिलने के बाद हरियाणा पुलिस हनीप्रीत से लगातार पूछताछ कर रही है। इसका जिम्मा पंचकूला की आईजी ममता सिंह ने संभाला है। पुलिस हनीप्रीत से सच उगलवाने के लिए उसका नार्को टेस्ट भी करवा सकती है। फिलहाल पुलिस की एक टीम हनीप्रीत को लेकर पंचकूला सेक्टर 23 की चंडी मंडी थाने से सेक्टर 20 थाने पहुंची है। वहां से हनीप्रीत को बठिंडा ले जाया जा रहा है, जहां वो दो दिन तक छुपी हुई थी।

सूत्रों के अनुसार, हरियाणा पुलिस हनीप्रीत का नार्को टेस्ट करवा सकती है। इसके लिए पंचकूला कोर्ट में नार्को टेस्ट करवाने के लिए पुलिस अर्जी लगाने की तैयारी में है। दरअसल, पूछताछ के दौरान लगातार पुलिस के सवालों से बच रही है। वह बार-बार अपने बयान भी बदल रही है। पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। इसलिए हनीप्रीत से सच उगलवाने के लिए पुलिस उसका नार्को टेस्ट करवाना चाहती है, जिसकी मांग एक पूर्व सेवादार ने भी की है।

इसी बीच पंचकूला पुलिस ने पंजाब के भवानीगढ़ पुलिस से सहयोग की मांग की है। उनका कहना है कि मीडिया की गाड़ियां उनका पीछा कर रही हैं। इसलिए उनको भवानीगढ़ थाने में कुछ देर के ठहराव के लिए जगह चाहिए। इस पर पंजाब पुलिस ने कहा कि उनको हर तरह का सहयोग दिया जाएगा। जरूरत पड़ने पर पुलिस प्रोटेक्शन भी दी जाएगी। इसके बाद हनीप्रीत और सुखदीप को लेकर पुलिस भवानीगढ थाने में पहुंची और वहां के गेट बंद कर दिए गए हैं।

पुलिस कमिश्नर का कहना है कि, ‘हनीप्रीत से पूछताछ हो रही है। जरूरत के हिसाब से हम उसे हर जगह ले जाएंगे। हमें हनीप्रीत की 6 दिन की रिमांड मिली है। अभी तक की पूछताछ में हनीप्रीत ने बहुत कुछ नहीं बताया है।’ आईजी ममता सिंह का कहना है कि, ‘हनीप्रीत अभी हर बात से इंकार कर रही है। अभी तक उसने किसी आरोप को स्वीकार नहीं किया है। वह केवल यही कह रही है कि वह बेकसूर है। उसने कुछ नहीं किया है। इसीलिए हमें उसे रिमांड पर लेना पड़ा है।’

3 अक्टूबर को हनीप्रीत की गिरफ्तारी के बाद आईजी ममता सिंह, पंचकूला के पुलिस कमिश्नर एएस चावला, डीसीपी मनबीर सिंह और दूसरे पुलिस अधिकारियों ने दनादन सवाल दागने शुरू कर दिए। इस पूछताछ का नतीजा सभी के लिए पहेली थी। हर कोई जानना चाहता था कि हनीप्रीत ने पुलिस के सामने कौन-कौन से राज उगले हैं। बाबा के साथ रिश्तों पर क्या बोला है।

आपको बता दें कि राष्ट्रद्रोह और हिंसा भड़काने सहित कई मामलों में आरोपी हनीप्रीत को पंचकूला कोर्ट ने 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान हनीप्रीत हाथ जोड़कर रोती रही और खुद को बेकसूर बताती रही। हरियाणा पुलिस ने 14 दिन की हिरासत मांगी थी, मगर कोर्ट ने फिलहाल 6 दिन हिरासत में ही उसे भेजा है। पुलिस हनीप्रीत से पूछताछ कर रही है।

राम रहीम के साथ पाक हैं रिश्ते-
एक न्यूज पोर्टल को दिए गए इंटरव्यू में हनीप्रीत ने कहा था कि, ‘उसे जिस तरह दिखाया जा रहा है, उसके बाद उसे खुद से डर लगने लगा है। उसे देशद्रोही कहा गया है, जो गलत है।’ पापा के साथ उसके रिश्ते पाक हैं। उसने कहा, ‘मुझे समझ में नहीं आता है कि बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते को उछाला गया। मेरे डर का कारण भी यही था कि मुझे कैसे प्रेजेंट किया गया है।’

डिप्रेशन में चली गई थी हनीप्रीत-
हनीप्रीत ने कहा था कि, ‘राम रहीम के जेल जाने के बाद वह डिप्रेशन में चली गई थी। उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि वह क्या करे। उसे लोगों ने जैसा बताया उसने वही किया। उसे कोर्ट पर पूरा भरोसा है। वह न्याय के लिए हरियाणा-पंजाब हाईकोर्ट जाएगी। मगर इससे पहले की वो हाईकोर्ट में जाकर सरेंडर करे, पुलिस ने उसे धर दबोचा था।