Delhi Chief Secretary, Anshu Prakash, Arvind Kejriwal, AAP MLA, CCTV Footage, Assault Case,

नई दिल्लीः मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ हुए थप्पड कांड पर सियासत काफी गरमा गई है। दिल्ली पुलिस की एक टीम आज सीएम आवास का सीसीटीवी फुटेज लेने पहुंची। पुलिस घटना वाले दिन की पूरी फुटेज की जांच करेगी कि आखिर उस रात को हुआ क्या था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से भी पूछताछ कर सकती है। इसके अलावा घटना वाले दिन जो विधायक केजरीवाल के घर मौजूद थे, उनसे भी पुलिस पूछताछ करेगी।

दिल्ली पुलिस के साथ फॉरेंसिक एक्टपर्ट की टीम भी मौजूद है। वहीं आम नेताओं का कहना है कि पुलिस बिना किसी सूचना के केजरीवाल के घर घुस गई। आप नेता आशुतोष का कहना है कि यह सब लोगों का ध्यान भटकाने के लिए सारा कांड रचा जा रहा है। एक बहुत बडी साजिश केजरीवाल के खिलाफ हो रही है। बता दें कि मुख्य सचिव के साथ मारपीट मामले में आप विधायक प्रकाश जारवाल और अमानतुल्ला खान तिहाड़ जेल में बंद हैं।