केंद्र सरकार

पिछले कुछ दिनों से लगातार कश्मीर और बॉर्डर पर बिगड़े हालात के बाद अब बुधवार को गृहमंत्रालय में आंतरिक सुरक्षा पर अहम बैठक चल रही है। यह बैठक गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में चल रही है। बैठक में NSA अजीत डोभाल, आईबी चीफ, रॉ चीफ, गृह सचिव समेत गृह मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। बैठक में आंतरिक सुरक्षा के साथ ही मौजूदा कश्मीर हालात पर भी चर्चा हो रही है।

राजनाथ से मिले जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल
आपको बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा ने मंगलवार सुबह दिल्ली में गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी। वोहरा ने राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर गृहमंत्री से चर्चा की। दोनों के बीच करीब 40 मिनट तक मीटिंग चली। बताया जा रहा है कि राज्यपाल वोहरा ने सीमा पार से घुसपैठ, अलगाववादियों की गतिविधियों समेत पत्थरबाजी को लेकर गृहमंत्री से चर्चा की है।

पीएम से मिले रक्षा मंत्री
वहीं दूसरी ओर रक्षा मंत्री अरुण जेटली पाकिस्तान के हमले की जानकारी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे थे। जेटली ने प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी से मुलाकात की। इस मीटिंग में जेटली ने पीएम मोदी को एलओसी पर पाकिस्तान के हमले की जानकारी दी। इसके साथ ही भारतीय जवानों के साथ हुई बर्बरता के बारे में भी बताया।

गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान की नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम के द्वारा भारत के दो जवानों को मारने के बाद उनके शवों के साथ की गई बर्बरता से पूरे देश में गुस्सा है। भारतीय सेना ने भी इसका कड़ा जवाब देते हुए पाकिस्तान की दो चौकियों को ध्वस्त किया और पाक के 7 सैनिकों को मार गिराया। पाकिस्तान ने भारत से फायरिंग के सबूत मांगे हैं।