Nokia-6-2018

HMD Global ने भारत में Nokia 6 का एक नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. Nokia 6 को सिर्फ ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से ही खरीदा जा सकता है. इस वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी बिक्री 20 फरवरी से शुरू होगी.

Nokia 6 का 4GB रैम वेरिएंट मैट ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा. इससे पहले ये स्मार्टफोन 3GB रैम वेरिएंट में भी उपलब्ध है. नए वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है. ऑफर के तहत इसमें एक्स्चेंज पर एक्स्ट्रा 2,000 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, जबकि 3GB रैम वेरिएंट फिलहाल 14,999 रुपये में मिल रहा है.

Nokia 6 के स्पेसिफिकेशन्स कोई बड़े बदलाव नहीं किए गए हैं. रैम को और मेमोरी अपग्रेड के अलावा कोई बदलाव नहीं है. इसमें आपको Android 7.1.1 वर्जन मिलता है. इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है. प्रोसेसर की बात करें तो आपको इसमें Qualcomm Snapdragon 430 दिया गया है. Micro SD Card के जरिए आप मेमोरी बढ़ा भी सकते हैं.

फोटोग्राफी के लिए इसमें फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस और f/2.0 अपर्चर के साथ 16 Mega Pixel का रियर कैमरा दिया गया है. इसमें 1 माइक्रॉन पिक्सल सेंसर भी है इसमें डुअल टोन एलईडी दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है जो 84 डिग्री वाइड एंगल लेंस है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें स्टैंडर्ड फीचर्स जैसे वाईफाई ब्लूटूथ, जीपीएस और 4G LTE दिया गया है. इसकी बैटरी 3,000mAh की है.