हरमनप्रीत

आईसीसी महिला विश्व कप में भारत की बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर 171 रनों की नाबाद पारी के बदौलत भारत ने दूसरे सेमिफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हरा दिया।

बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ, इसलिए अंपायरों ने ओवरों की संख्या 50 से घटाकर 42 कर दी। इस बेहद अहम मैच में भारतीय टीम ने हरमनप्रीत कौर की तूफानी पारी के दम पर निर्धारित 42 ओवरों के मैच में चार विकेट खोकर 281 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस बड़े लक्ष्य के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम 40.1 ओवरों में 245 रनों पर ही ढेर हो गई।

हरमनप्रीत कौर ने इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड तोड़े उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी की और सेमीफाइनल मुकाबले में शतक लगाया। हरमनप्रीत कौर वर्ल्ड कप के नॉक आउट में भारत की तरफ से 150+ रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी हैं।

1) अभी तक कोई भी भारतीय पुरुष टीम का खिलाड़ी ऐसा नहीं कर पाया है। कौर के अलावा दुनिया के सिर्फ 6 खिलाड़ी ही आईसीसी नॉक आउट में 150 या इससे बड़ी पारी खेल सके हैं।

2) हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रन बनाए जो आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से एक पारी में किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। हरमनप्रीत से पहले ये रिकॉर्ड टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज के नाम था।

3) वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क के नाम है, जिन्होंने 1997 के महिला वर्ल्ड कप में डेनमार्क के खिलाफ 229 रनों की पारी खेली थी।

4) हरमनप्रीत कौर ने जैसे ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में शतक लगाया वैसे ही वो आईसीसी वर्ल्ड कप के किसी भी नॉक आउट में शतक लगाने वाली दुनिया की दूसरी खिलाड़ी बन गईं।