ICICI Bank, Girish Chandra Chaturvedi, IAS, Non Executive Chairman

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पूर्व अधिकारी गिरीशचंद्र चतुर्वेदी को आईसीआईसीआई बैंक का गैर-कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया गया है। आज बैंक के डायरेक्टर्स की बैठक में यह निर्णय लिया गया। उनका कार्यकाल एक जुलाई 2018 से शुरू होगा।

गिरीशचंद्र चतुर्वेदी आईसीआईसीआई बैंक के पार्ट टाइम चेयरमैन होंगे। चतुर्वेदी 1977 बैच के IAS रह चुके हैं। इसके साथ ही चतुर्वेदी की नियुक्ति अतिरिक्त (स्वतंत्र) निदेशक के रूप में भी की गई।

गौरतलब है कि बैंक के स्वतंत्र निदेश और चेयरमैन एम के शर्मा का कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है। हाल ही में बैंक ने संदीप बक्शी की नियुक्ति बैंक के डायरेक्टर और सीओओ के रूप में की है, उनका कार्यकाल 5 वर्षों का होगा।

बैंक की MD और CEO चंदा कोचर पर लगे आरोपों के बाद से बैंक उच्च प्रशासनिक पदों में फेरबदल कर रहा है ताकि बैंक की इमेज सुधरे। फिलहाल चंदा कोचर छुट्टी पर हैं और उनपर लगे आरोपों की जांच चल रही है।