पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता इमरान खान पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने इमरान पर अश्लील मैसेज करने के आरोप लगाया है। आयशा ने इमरान खान पर पार्टी की महिला नेताओं के उत्पीड़न का आरोप लगाया है। साथ ही तहरीक-ए-इंसाफ की नेता आयशा गुलालई ने आरोप लगाने के बाद नेशनल असेंबली और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

इस पर ट्विटर पर आयशा को ही लोगों ने ट्रोल कर दिया। लोगो का कहना है कि आप इमरान खान पर इस तरह के आरोप लगा रही हैं, लेकिन आपकी बहन ही छोटे कपड़े पहनकर स्कवॉश खेलती हैं।

प्रवक्ता फवाद चौधरी ने कहा कि गुलालई इमरान पर आरोप लगा रही हैं कि इमरान पाकिस्तान में लंदन का कल्चर लाने की कोशिश कर रहें हैं, लेकिन उनकी बहन ही स्कर्ट पहनकर खेलती हैं।

वहीं आयशा ने फवाद को जवाब देते हुए ट्वीट किया कि ये काफी शर्म की बात है पीटीआई के प्रवक्ता मेरी बहन मारिया को इस मामले में ला रहे हैं, वह एक स्कवॉश प्लेयर हैं और पाकिस्तान के लिए गर्व हैं।

गौरतलब है कि आयशा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पार्टी से जुड़ी महिलाओं की इज्जत सुरक्षित नहीं है। ‘मेरी ईमानदारी मेरे लिए सबसे अधिक मायने रखती है और जब बात सम्मान और इज्जत की हो मैं समझौता नहीं कर सकती।’

पाकिस्तान में अगले साल चुनाव होने हैं, इमरान पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाएगी। आपको बता दें कि पनामा लीक मामले में नाम आने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने नवाज शरीफ को अयोग्य करार दे दिया था, जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।