updates

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। बता दें कि भारत चेन्नई वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है। बारिश से बाधित पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 26 रनों से हराया था।

ऑस्ट्रेलिया टीम में कप्तान स्टीवन स्मिथ ने 2 बदलाव किये हैं। एडम ज़म्पा की जगह टीम में केन रिचर्डसन और फॉकनर की जगह एश्टोन एगर को टीम में शामिल किया गया है।

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में गुरुवार सुबह खिली हुई धूप है। बीच-बीच में बारिश की संभावना भी जताई गई है। पिछले कुछ मैचों की बात करें तो ईडन की पिच तेज गेंदबाजों की मदद कर रही है और साथ ही यहां बाउंस भी अच्छा मिल रहा है।

भारत : अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, और जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, पीटर हैंड्सकॉम्ब, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), मार्कस स्टोईनिस, नेथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, एश्टोन एगर और केन रिचर्डसन।