केबीसी

आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफ़ाइनल 20 जुलाई को खेला जायेगा। इस सेमीफाइनल मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने सामने होंगी। भारतीय टीम इस सेमीफाइनल में जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश चाहेगी। इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और भारत दूसरी बार भिड़ेंगे। इससे पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।

गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में टीम इंडिया से पार पाना आसान नहीं होगा। कप्तान मिताली राजअभी तक इस टूर्नामेंट में 356 रन बना चुकी है। जिसमें उन्होंने एक शतक भी लगाया है। इसी टूर्नामेंट में लगातार सात अर्धशतक लगाने वाली मिताली के पास एक बार से वनडे क्रिकेट में 50 अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।

भारतीय टीम अब तक केवल एक बार ही 2005 के विश्व कप फाइनल में पहुंची थी। उसे इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से ही हार का सामना करना पड़ा था।

भारतीय टीम ने कप्तान मिताली राज (109) के शानदार शतक और स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड ने 15 रन पर पांच विकेट की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड को 186 रन के बड़े अंतर से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

टीमें:
भारत: मिताली राज (कप्तान ), एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी, हरमनप्रीत कौर, वेदा कृष्णामूर्ति, स्मृति मंधाना, मोना मेशराम, शिखा पांडे, पूनम यादव, नुजहत परवीन, पूनम राउत, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा, स्मृति मंधाना।

ऑस्ट्रेलिया: मेग लेनिंग (कप्तान), सारा एले, क्रिस्टीन बीम्स, एलेक्स ब्लैकवेल, निकोल बोल्टन, एशले गार्डनर, रशेल हेंस, एलिसा हीली, जेस जोनासेन, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगान शट, बेलिंडा वेकारेवा, एलिसे विलानी, अमांडा जेड वेलिंगटन।