नई दिल्ली, 29 मई 2021

योग गुरु रामदेव द्वारा डॉक्टरों को लेकर की गई टिप्पणी के बाद शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आईएमए जहां पहले ही रामदेव को इस मामले में नोटिस जारी कर चुका है। अब फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोर्डा) इंडिया ने रामदेव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन 1 जून को देशव्यापी आंदोलन शुरू करने वाली है।

फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोर्डा) इंडिया ने शनिवार को कहा कि, वे 1 जून को कोरोना योद्धाओं और आधुनिक चिकित्सा के खिलाफ योग गुरु रामदेव के बयानों के विरोध में आवाज उठाने के लिए रोगी की देखभाल में बाधा डाले बिना देशव्यापी काला दिवस विरोध प्रदर्शन करेंगे। FORDA बिना शर्त सार्वजनिक माफी या महामारी रोग अधिनियम के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई की भी मांग करता है।

अपने बयान में, FORDA ने दावा किया कि बाबा रामदेव ने भारत में कोरोना टीकाकरण अभियान को कथित रूप से पटरी से उतारने का प्रयास किया है। एसोशिएसन ने योग गुरु की टिप्पणी को कथित तौर पर देश में वैक्सीन को लेकर लोगों गुमराह करने का आऱोप लगाया है।

उधर योग गुरु रामदेव ने फिल्म अभिनेता आमिर खान के कार्यक्रम ‘सत्यमेव जयते’ का एक पुराना वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि फार्मा कंपनियों और डॉक्टरों की सांठगांठ के चलते ‘मोनोपली’ के कारण जरूरतमंद को कई गुना अधिक कीमत पर दवा खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ता है। रामदेव ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘इन मेडिकल माफियाओं में हिम्म्त है तो आमिर खान के खिलाफ मोर्चा खोलें।