New Delhi, Nepal Prime Minister, K.P. Oli, PM Modi

नई दिल्ली, नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. ओली तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं. राष्ट्रपति भवन में शनिवार को के. पी. ओली का औपचारिक रूप से स्वागत किया गया. फरवरी में सत्ता में वापस आने के बाद पहली बार भारत दौरे पर आए ओली का उनके भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी ने स्वागत किया.

ओली, उनकी पत्नी राधिका शाक्य और 54 सदस्यीय उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को तीन दिवसीय भारत यात्रा पर पहुंचे. तनावपूर्ण संबंधों के बीच ओली की भारत यात्रा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. शुक्रवार शाम उन्होंने मोदी से उनके आधिकारिक निवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की.

यहां स्थित नेपाली दूतावास के मुताबिक, ओली ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी मुलाकात की और ‘नेपाल-भारत संबंधों के विभिन्न आयामों’ पर चर्चा पर की.

ऊर्जा और सुरक्षा क्षेत्र में रहेगी नजर

पीएम मोदी और ओली शनिवार को यहां हैदराबाद हाउस मे प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे. दोनों देशों के बीच कई समझौते होने की भी उम्मीद है. इस दौरे पर भारत ऊर्जा और सुरक्षा क्षेत्र में अपनी आपत्तियों को नेपाल से जरूर साझा करेगा.

यह तय है कि भारत अरुण प्रोजेक्ट से ज्यादातर बिजली खरीदेगा. इस प्रोजेक्ट को भूटान के साथ हाइड्रोपावर सहयोग के तर्ज पर पब्लिक सेक्टर की कंपनी सतलज जल विद्युत निगम के द्वारा बनाया गया है. इस भूटान मॉडल के तहत भारत इस प्रोजेक्ट से ज्यादातर बिजली खुद खरीदेगा.

सूत्रों के अनुसार नेपाल के साथ भी भारत यह नियम रख सकता है कि उसकी कंपनियों को ही प्रोजेक्ट मिले वरना वह चीन द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट से बिजली नहीं खरीदेगा. सरकार यह साफ करना चाहेगी अगर नेपाल प्रोजेक्ट चीन को दे तो बिजली भी उसे ही बेचे.