Virat and Rohit

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मैच आरपीएस स्टेडियम कोलंबो में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 375 रन बनाए और श्रीलंका के सामने 376 रनों का लक्ष्य रख दिया। टीम इंडिया के लिए कप्तान विराट कोहली ने 131 रनों की शानदार पारी खेली। ये उनके वनडे करियर का 29वां शतक था। इसके साथ ही रोहित शर्मा ने भी 104 रन बनाए। वहीं मनीष पांडे ने 50 और एमएस धोनी ने 49 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से एंजेलो मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।

कोहली का 29वां शतक-
मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 29वां शतक जड़ा। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने 100 रन 76 गेंदो में पूरे किए। सेन्चुरी पूरी करने के दौरान उन्होंने 14 चौके और 1 छक्का भी लगाया। इससे पहले उन्होंने अपने 50 रन 38 गेंदो पर पूरे किए थे।

भारत के विकेट्स-
भारत को पहला झटका शिखर धवन के रूप में लगा, जो 1.3 ओवर में विश्वा फर्नांडो की गेंद पर मलिंदा पुष्पकुमारा को कैच दे बैठे। धवन 4 रन बनाकर आउट हो गए। फिर 29.3 ओवर में विराट कोहली (131) मलिंगा की बॉल पर मुनावीरा को कैच देकर आउट हो गए। उस वक्त टीम इंडिया का स्कोर 225 रन था। दूसरे विकेट के लिए रोहित और विराट के बीच 219 रन की पार्टनरशिप हुई।

भारत को तीसरा झटका 34.3 ओवर में लगा, जब एंजेलो मैथ्यूज की बॉल पर हार्दिक पंड्या (19) को हसरंगा ने कैच कर लिया। अगली ही बॉल पर मैथ्यूज ने रोहित शर्मा (104) का भी विकेट ले लिया। उनका कैच डिकवेला ने लिया।

इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। पांच मैचों की वनडे सीरीज में भारत 3-0 की अजेय बढ़त लिए हुए है। चौथा वन-डे जीतते हुए भारत की नजरें क्लीन स्वीप की तरफ एक कदम और आगे बढाने की होगी। श्रीलंका टीम के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए लगता नहीं है कि वह भारत जैसी मजबूत टीम को चौथे वनडे में टक्कर भी दे पाएगी। सिर्फ खराब फॉर्म ही नहीं, श्रीलंका की टीम इस समय चोटों से भी जूझ रही है, जिसके कारण उसके पांच खिलाड़ी सीरीज से पहले ही बाहर हो चुके हैं।

धोनी का 300वां वनडे मैच
बता दें कि पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस मैच में अपना 300वां वनडे मैच खेलेंगे। धोनी भी चाहेंगे कि यह मैच उनके लिए शानदार और यादगार बन जाये। महेंद्र सिंह धोनी 300वां वनडे खेलते ही इस फेहरिश्त में शामिल हो जायेंगे। धोनी के आलावा सचिन तेंदुलकर 463 , राहुल द्रविड़ 344 , मोहम्मद अजहरूद्दीन 334 , सौरव गांगुली 311 और युवराज सिंह 304 मैच खेल चुके हैं और धोनी भी अब इसी लिस्ट में शामिल होने जा रहें हैं।

टीमें
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, एमएस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.

श्रीलंका : लाहिरु थिरिमाने, मलिंडा पुष्पकुमारा, अकिला धनंजय, थिसारा परेरा, लसिथ मलिंगा (कप्तान), कुसल मेंडिस, मिलिंडा सिरीवर्धना, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, दुश्मांथा चमीरा, विश्व फर्नांडो