Amla

साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज हाशिम अमला ने कहा कि उनकी टीम इस तरह की हार की आदी नहीं है जैसी उन्हें भारत के खिलाफ मौजूदा ODI Series में मिली है.

लेकिन अगले साल World Cup से पहले इस तरह हार से साउथ अफ्रीका को सुधार करने की प्रेरणा मिलेगी. भारत ने पोर्ट एलिजाबेथ में पांचवें वनडे में 73 रन की जीत से साउथ अफ्रीका में ऐतिहासिक वनडे सीरीज अपने नाम की.

पहले कभी इस हालात में नहीं पहुची साउथ अफ्रीका टीम

अमला ने आज यहां पत्रकारों से कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि वनडे क्रिकेट में हम इस तरह के हालात में पहुंचे हों. शायद इंग्लैंड में 2008 में, हमारी वनडे सीरीज अच्छी नहीं रही थी. लेकिन, हमेशा ही इससे सकारात्मक चीजें सीखने को मिलती हैं.’

उन्होंने कहा, ‘हमारी टीम में कुछ युवा खिलाड़ी हैं जो सोचेंगे कि ओह, वनडे क्रिकेट कठिन है. लेकिन शुक्र है कि यह उनके लिए आसान हो जाएगा क्योंकि हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला है. हमने टुकड़ों में अच्छा क्रिकेट खेला है, लेकिन हम जो खेलने के आदी हैं, यह उससे काफी निचले स्तर का है.’

अमला हालांकि मानते हैं कि भारत के खिलाफ मिली यह हार इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले उनके लिए प्रेरणादायी साबित होगी.

उन्होंने कहा, ‘जब अन्य सीरीज या वर्ल्ड कप की बात आएगी तो हम अब ज्यादा बेहतर तरीके से तैयार होंगे. हमने बीते समय में लगातार कई सीरीज जीती हैं, लेकिन इस तरह की सीरीज गंवाने से आप थोड़े सतर्क हो जाते हो.’

सुधार की है गुंजाइश

अमला ने कहा, ‘एक वनडे इकाई के तौर पर आप हमेशा सीखने के लिए कुछ चीजें ढूंढते रहते हो और मुझे पूरा भरोसा है कि इसने हमें यह प्रेरणा दी है. जब आप अच्छा खेल रहे होते और कोई एक शानदार पारी खेलता है तो कमजोरी ढक जाती हैं.’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन जब आप इस तरह से हारते हो तो जिस भी सुधार की जरूरत होती है, आप उन चीजों पर ज्यादा ध्यान लगाते हो. मेरे लिए यह काफी सकारात्मक चीज है.’ उन्होंने कहा कि छठे और अंतिम वनडे में मेजबानों के लिए काफी प्रतिष्ठा दाव पर लगी होगी.’

अमला ने कहा, ‘वर्ल्ड कप ज्यादा दूर नहीं है. भारत अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम खिलाएगा. हमें उनके खिलाफ जो भी अनुभव मिलेगा, हमें उसका फायदा होगा. इस सीरीज के प्रत्येक चरण में आप सकारात्मक चीजों को देखते हो. अब सकारात्मक यह होगा कि आप अच्छे नतीजे के साथ इस सीरीज को खत्म करो.’