India

वेस्टइंडीज में सीरीज जीतने के बाद अब भारत को श्रीलंका दौरे पर जाना है। भारत का ये दौरा 43 दिनों का होगा। श्रीलंका में भारतीय टीम को 3 टेस्ट, 5 वनडे और 1 टी20 मैच खेलना है। इस सीरीज की शुरुआत 26 जुलाई से होगी। बता दें कि भारत ने वेस्टइंडीज को 3-1 हराया है।

5 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 20 अगस्त को दांबुला में खेला जाएगा। वहीँ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच पहले टेस्ट खेला जाना है। पहले टेस्ट मैच के बाद भारत को दूसरा टेस्ट कोलंबो में 3 अगस्त से खेलना है। इसके बाद तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 12 अगस्त से कैंडी में खेला जाएगा।

इसके बाद सीरीज का दूसरा मैच 24 अगस्त को कैंडी, तीसरा मैच 27 अगस्त को कैंडी, चौथा वनडे 31 अगस्त को कोलंबो और पांचवां और आखिरी मैच 3 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा। 5 मैचों की वनडे सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच एकमात्र टी20 मैच भी खेला जाएगा। ये टी20 मैच 6 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा।

आपको बता दें कि श्रीलंका ने आखिरी बार 2015 में भारत की मेजबानी की थी, तब भारत ने टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती थी। भारत ने विदेशी जमीं पर अंतिम टेस्ट पिछले साल वेस्टइंडीज में खेला था। श्रीलंका दौरे पर भारत अपने नए मुख्य कोच के साथ जाएगा।

ओडीआई श्रृंखला
पहला ओडीआई: दम्बुला में 20 अगस्त (रविवार)
दूसरा ओडीआई: पलेकले में 24 अगस्त (गुरुवार)
तीसरा एकदिवसीय: पलेकले में 27 अगस्त (रविवार)
चौथा वनडे: 31 अगस्त (गुरुवार) कोलंबो में (आर प्रेमदास स्टेडियम)
पांचवा वनडे: 3 सितंबर (रविवार) कोलंबो में (आर प्रेमदास स्टेडियम)
1 टी 20 आई: कोलंबो में 6 सितंबर (बुधवार) (आर प्रेमदास स्टेडियम)