महिला वर्ल्ड कप में आज भारत का मुकाबला इंग्लैंड से है। फाइनल मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

इस टूर्नामेंट में भारत ने जब अपना पहला लीग मैच इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था, उस मैच में भारत ने इंग्लैंड को हराया था। इस बार भी उम्मीद है कि भारत इंग्लैंड को फाइनल में चित कर वर्ल्ड कप अपने नाम करे।

भारतीय क्रिकेट के लिए लॉर्ड्स का मैदान हमेशा से ही भाग्यशाली रहा है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम अगर विश्व कप फाइनल जीतती है तो वह  पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने पर होगी।

 

25 जून 1932 को टीम इंडिया ने इसी ऐतिहासिक मैदान से अपना सफर शुरू किया था और फिर ठीक 51 साल बाद 25 जून 1983 को भारत ने इसी मैदान पर पहला विश्व कप जीता था।

23 जुलाई यानि कि आज दोपहर 3 बजे से टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ महिला विश्व कप 2017 का फाइनल मैच खेलने जा रही है।

संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत : स्मृति मंधाना, पूनम राउत, मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, सुषमा वर्मा, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़ और पूनम यादव

इंग्लैंड : लॉरेन विनफील्ड, टैमी ब्यूमोंट, सारा टेलर, हीथ नाइट (कप्तान), नेटली साइवर, फ्रां विल्सन, कैथरीन ब्रंट, जेनी गुन, लौरा मार्श और अन्या श्रुब्सोल