भारत ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के चौथे मैच में 124 रनों से हरा दिया। 289 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 33.4 ओवर में 164 रन ही बना सकी । चोट लगने के कारण प्खिकिस्तान का दसवाँ बैट्समैन खेलने ही नहीं आया। जिसके बाद भारत ने ये मैच जीत लिया। भारत की ओर उमेश यादव ने 3/30 विकेट तो रवींद्र जडेजा ने 2/43 और हार्दिक पंड्या ने भी 2/43 विकेट लिए। भुवनेश्वर को 1/23 विकेट मिला।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया था । पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को शिखर धवन और रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत की। दोनों ने 147 बॉल पर 136 रन की पार्टनरशिप की.भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 91, विराट कोहली ने 81*, शिखर धवन ने 68 और युवराज सिंह ने 53 रन की इनिंग खेली। हार्दिक पंड्या ने केवल 6 बॉल की अपनी इनिंग में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 20* रन बनाए। कुल मिलकर भारत ने 48 ओवर में 319/3 रन बनाए ।

इस टूर्नामेंट की 19 साल की हिस्ट्री में भारत की ये सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत की सबसे बड़ी जीत 98 रन की थी, जो उसने चैंपियंस ट्रॉफी 2004 में केन्या के खिलाफ हासिल की थी। मैच में शानदार बैटिंग करने वाले युवराज सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।