TEAM-INDIA

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को पहले टी-20 मैच में 28 रनों से मात दे दी है. इसी के साथ ही विराट ब्रिगेड ने तीन मैचों की इस टी-20 सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली.

इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 203 रन बनाए और साउथ अफ्रीका के सामने 204 रनों का टारगेट रखा. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 175 रन ही बना पाई और भारतीय टीम ने यह मैच 28 रनों से जीत लिया.

साउथ अफ्रीका की तरफ से रेजा हेंड्रिक्स ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए जबकि फरहान बेहार्डियन ने 39 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 24 रन देकर 5 विकेट हासिल किए हैं. ‘मैन ऑफ द मैच’ चुने गए भुवनेश्वर इसके साथ ही भारतीय टीम के ऐसे पहले गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 5 विकेट हॉल लिए हैं.