Indian Army

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम और आतंकियों ने मिलकर भारतीय सैन्य पोस्ट को निशाना बनाया है। हालांकि, भारतीय जवानों ने उनके मंसूबों को पूरा नहीं होने दिया और आतंकियों को खदेड़ दिया। इस हमले में भारतीय जवानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

बताया जा रहा है कि कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में मंगलवार दोपहर 1 बजे ‘बैट’ के साथ 7-8 आतंकियों ने भारतीय पोस्ट पर हमला कर दिया। पाकिस्तान की तरफ से मोर्टार भी दाए गए। जिसके बाद भारतीय जवानों ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया।

सर्जिकल स्ट्राइक की चेतावनी-
सोमवार को ही भारत के आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि यदि वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, तो एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक की जाएगी। इसके बावजूद पाकिस्तानी आतंकियों ने इस हमले की कोशिश की।

ख़ुफिया सूत्रों से पता चला है कि सीमापार अलग-अलग लॉन्चिंग पैड पर 759 आतंकी पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में मौजूद हैं। ख़ुफ़िया सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि केरन, तगंधार और नौगांव में पाकिस्तान की एसएसजी के साथ बैट (BAT) यानी पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम भी इन लॉन्चिंग पैड पर आतंकियों के साथ मौजूद है। जो घात लगाकर सुरक्षा बलों पर हमला कर सकते हैं।

क्या है ‘बैट’?
‘बैट'(BAT) का पूरा नाम बॉर्डर एक्शन टीम है। इसके बारे में सबसे पहले पांच और 6 अगस्त 2013 की दरमियानी रात को पता लगा था। तब इस टीम ने एलओसी पर पेट्रोलिंग कर रही भारतीय सेना की टुकड़ी को निशाना बनाया था।

दरअसल यह पाकिस्तान की स्पेशल फोर्स से लिए गए सैनिकों का एक ग्रुप है। हैरानी की बात ये है कि BAT में सैनिकों जैसी ट्रेनिंग पाए आतंकी भी मौजूद हैं। ये एलओसी में 1 से 3 किलोमीटर तक अंदर घुसकर हमला करने के लिए तैयार किया गया है। ‘बैट’ को स्पेशल सर्विस ग्रुप यानी एसएसजी ने तैयार किया है। यह पूरी प्लानिंग के साथ अटैक करती है।