instagram

फेसबुक की तरह अब इंस्टाग्राम से भी आप अपना डेटा डाउनलोड कर सकते हैं. कैंब्रिज अनालिटिका डेटा स्कैंडल के बाद से फेसबुक सवालों के घेरे में है. सैकड़ों सवालों के जवाब मार्क जकरबर्ग ने खुद दिए और कहा की फेसबुक पर यूजर डेटा का मालिक यूजर्स ही हैं. उन्होंने इस बात पर भी जोर दी की अगर यूजर चाहें तो फेसबुक डेटा डाउनलोड कर सकते हैं.

इंस्टाग्राम भी फेसबुक की ही कंपनी है और टेक क्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक अब फेसबुक जैसा डेटा डाउनलोड का ऑप्शन आपको यहां भी मिलेगा. इसके लिए आपको ईमेल आईडी सबमिट करना होगा फिर इंस्टाग्राम आपको डेटा डाउनलोड करने का ऑप्शन देगा.

टेक क्रंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टाग्राम के प्रवक्ता ने साफ किया है कि डेटा डाउनलोड टूल सभी के लिए उपलब्ध है. हालांकि iOS और एंड्रॉयड ऐप के लिए फीचर बाद में लाया जाएगा.

डाउनलोड किए गए डेटा में यूजर्स की लगभग सभी जानकारियां स्टोर होंगी, ठीक वैसे ही जैसे फेसबुक पर मिलता है. इसमें आपके द्वारा अपलोड की गई तस्वीरें, वीडियोज और स्टोरीज भी होंगी. इसके अलावा डायरेक्ट मैसेज, आपने जिन्हें फॉलो किया है आपको जिसने फॉलो किया है, कॉमेन्ट्स और लाइक्स. इस तरह की सारी जानकारियां आपको डाउनलोड किए गए फोल्डर में मिलेंगी.

हालांकि यह तब से नहीं होगा जब से आपने अकाउंट बनाया है, जबकि 27 दिसंबर के बाद का डेटा मिलेगा. क्योंकि कंपनी ने पॉलिसी तब से ही शुरू की है.

फेसबुक की ही कंपनी व्हाट्सऐप भी है तो क्या ये उम्मीद की जानी चाहिए की व्हाट्सऐप की भी जानकारियां यूजर्स को डाउनलोड करने दी जाएंगी? जानकारियां यानी चैट्स, स्टेटस और स्टोरीज.