मैक्सवेल

आज आईपीएल के 43वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमें आमने- सामनें होंगी। यह मैच रात 8 बजे से बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम  में खेला जायेगा।

11 मैचों में महज दो जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। चिन्नास्वामी स्टेडियम की छोटी बाउंड्री को देखते हुए क्रिस गेल को टीम में शामिल किया जा सकता है। इस मैच में क्रिस गेल और सैमुअल बद्री को टीम में शामिल किया जा सकता है।

किंग्स इलेवन पंजाब मौजूदा समय में पांचवे नंबर पर बनी हुई है। ऐसे में अगर वह अपने आखिरी पांच मैचों में चार जीतती है तो वह प्लेऑफ में पहुंच सकती है। वहीं अगर राइजिंग पुणे सुपरजायंट एक मैच से ज्यादा नहीं जीतती और दिल्ली डेयरडेविल्स अपने बाकी बचे मैचों में चार से ज्यादा नहीं जीतती है तो सिर्फ तीन जीत के साथ ही किंग्स इलेवन प्लेऑफ में जगह बना लेगी।

पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने मोहाली में दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 विकेट से हराया था। पारी के शुरुआत की जिम्मेदारी हाशिम आमला और मार्टिन गप्टिल पर होगी। दोनों ही पिछले मैच में रंग में नजर आए थे और इस मैच में भी वे कमाल करना चाहेंगे। वहीं मध्यक्रम में मनन वोहरा, ग्लेन मैक्सवेल और शॉन मार्श अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार होंगे। संदीप शर्मा कोहली को चार बार और गेल को तीन बार आउट कर चुके हैं और इस बार आईपीएल में वह बेहतरीन फॉर्म में भी हैं।

किंग्स इलेवन पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन: हाशिम अमला, मार्टिन गप्टिल, मानन वोहरा, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल(कप्तान), रिध्दिमान साहा(विकेटकीपर), अक्षर पटेल, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा, वरुण एरॉन, टी. नटराजन।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्रिस गेल, विराट कोहली(कप्तान), एबी डीविलियर्स, ट्रैविस हेड, केदार जाधव(विकेटकीपर), सचिन बेबी/मनदीप सिंह, पवन नेगी, सैमुअल बद्री, श्रीनाथ अरविंद, अनिकेत चौधरी, युजवेंद्र चहल।