holi6

होली के त्योहार को बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है. भारत में इस साल 2018 की होली 1 और 2 मार्च को मनाई जाएगी.holi7

रंगो का त्योहार होली दुनियाभर में मशहूर है. अमेरिका में इसे ‘फेस्टिवल ऑफ कलर’ के नाम से मनाया जाता है. यहां के शहर स्पैनिश फोर्क में बनी इस्कॉन टेम्पल में होली बहुत बड़े स्तर पर मनाई जाती है.

holi5राधा-कृष्ण के मंदिर में मनाए जाने वाले ‘फेस्टिवल ऑफ कलर’ के प्रवक्ता के मुताबिक 35000 से 40000 लोग इस समारोह में शिरकत करते हैं और धूमधाम से होली मनाते हैं. किसी एक जगह पर इतने ज्यादा लोग एक साथ इसी जगह होली मनाते हैं.holi4

अमेरिका में उटा राज्य के स्पैनिश फोर्क के अलावा 11 और जगहों पर होली मनाई जाती है. भाग लेने वालों में से स्थानीय लोगों के अलावा स्टूडेंट्स भी होते हैं.holi3होली के इतने बड़े आयोजन का हिस्सा बनने के लिए दूसरे देशों से भी लोग आते हैं.holi2आयोजनकर्ताओं के मुताबिक, ‘ऐसे आयोजन से दूसरे धर्म के लोग एक दूसरे के करीब आते हैं और एहसास होता है कि हम सब एक हैं.’holi1होली का आयोजन कराने वालों का मानना है कि होली धार्मिक नहीं आध्यात्मिक पर्व है. इसका धर्म से कोई लेना-देना नहीं है.