Kim Jong Un, north korea, America, Ballistic Missile

सोल, उत्तरी कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने पिछले दो महीनों से कोई बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण नहीं करवाया है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय के दबाव के बावजूद लगातार मिसाइल परीक्षण करने वाले उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग- उन के ये चुप्पी लोगों के दिलों में  सवाल पैदा कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर कोरिया के तानाशाह की तबियत नासाज़ बतायी जा रही है.

‘डेली स्टार’ के मुताबिक, 33 वर्षीय किम जोंग गठिया, डायबीटीज़, दिल की बीमारी और हाइपरटेंशन से जूझ रहे हैं। किम का वजन दोबारा बढ़ गया है और उन्हें चलने-फिरने में भी दिक्कत हो रही है। साथ ही किम जोंग उन नींद की बीमारी से भी जूझ रहे हैं।

हाल में जब 33 साल के किम अपनी पत्नी के साथ कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स की फैक्ट्री पहुंचे थे तो वह ठीक से चल नहीं पा रहे थे और उन्हें बार-बार फोल्डिंग चेयर की जरूरत पड़ रही थी। इसके अलावा जब किम जूते की फैक्ट्री में पहुंचे तो वह पसीने से लथपथ दिखे।

आपको  बता दें बता दें कि इसी साल सितंबर की शुरुआत में उत्तर कोरिया ने अपने छठे और सबसे शक्तिशाली परमाणु बम का परीक्षण किया था. इसके बाद से उत्तर कोरिया ने कोई भी मिसाइल परीक्षण नहीं किया है.