ishant sharma

भारतीय टीम के गेंदबाज ईशांत शर्मा को IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) की नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था और वह भी टीम के साथी चेतेश्वर पुजारा के नक्शेकदम पर चलते हुए इंग्लिश काउंटी टीम ससेक्स के लिये खेलने को तैयार हैं. वह काउंटी टीम के लिये पांच प्रथम श्रेणी और आठ लिस्ट-ए मैच खेलेंगे. ईशांत पहली बार काउंटी क्रिकेट में खेलेंगे.

काउंटी की अधिकारिक वेबसाइट  www.sussexcricket.co.uk के अनुसार ईशांत बीसीसीआई से अाधिकारिक मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं. काउंटी टीम को ईशांत की सेवाएं चार अप्रैल से चार जून तक मिलेंगी. इससे यह खिलाड़ी खुद को ससेक्स के लिये काउंटी चैंपियनशिप के पहले पांच मुकाबलों और रॉयल लंदन वनडे कप ग्रुप मैचों के सभी आठ मुकाबलों के लिये उपलब्ध करा सकेगा.

ईशांत ने काउंटी की वेबसाइट से कहा, ‘मैं ससेक्स का विशेष शुक्रिया कहना चाहूंगा, जिन्होंने मेरे मौजूदा प्रदर्शन को ध्यान में रखकर मुझे इस भूमिका के लिये उपयुक्त समझा. मुझे उम्मीद है कि मैं इस सत्र में ससेक्स परिवार के लिए अच्छा प्रदर्शन कर पाऊंगा.’

ससेक्स के क्रिकेट निदेशक कीथ ग्रीनफील्ड ने कहा, ‘उनकी सेवाएं लेना हमारे लिए काफी अहम है. जोफ्रा आर्चर और क्रिस जोर्डन को IPL नीलामी में चुन लिया गया जिससे हमारे लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुभवी तेज गेंदबाज को शामिल करना काफी जरूरी था.’