bsnl

नई दिल्ली : नए साल के जश्न को दोगुना करते हुए BSNL ने एक ख़ासलिमिटेड पीरियड टैरिफ ऑफर लॉन्च कर दिया है। अपने उपभोक्ताओं को खुश करने और बढ़ती प्रतियोगिता की दौड़ में बने रहने के मकसद से कंपनी ने 74 रुपये का ख़ास टैरिफ ऑफर प्लान पेश किया है। ये लिमिटेड ऑफर सिर्फ 1 जनवरी 2018 तक ही आप प्राप्त कर सकते हैं। इन दो दिनों के भीतर रीचार्ज़ कराने के बाद आप इसका फायदा महीने भर उठा सकते हैं।

 BSNL ने लॉन्च किया 74 रूपये का ख़ास ऑफर

74 रुपये के इस प्लान में 3 दिनों के लिए प्रतिदिन 100 मैसेजेस और 1जीबी डेटा मुफ्त मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में 10 रुपये का टॉकटाइम भी मिलेगा। हालाँकि बाकी प्लान्स के अपेक्षा ये काफी छोटा है और इसमें कोई भी फ्री कालिंग की सुविधा भी नहीं दी जा रही है।

Airtel ने लॉन्च किया 93 रुपये का टैरिफ प्लान 

बता दें कि हाल ही में एयरटेल और जिओ ने भी क्रमशः 93 रुपये और 98 रुपये का ख़ास टैरिफ ऑफर लॉन्च किया है। BSNL के इस प्लान को इन कंपनियों के लिए टक्कर माना जा रहा है। मगर एयरटेल के 93 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग ,रोमिंग कॉल और रोज़ 100 मैसेजेस के साथ 1 जीबी डेटा मिल रहा है। ख़ास बात ये है कि इस प्लान को 4G यूज़र्स के साथ-साथ 3G और 2 यूज़र्स भी इस्तेमल कर सकते हैं।

JIO इस बार भी धन-धना धन ,लॉन्च किया 98 रुपये का प्लान 

तो वहीं दूसरी तरफ हर बार की तरह इस बार भी JIO ने अपने इस नए 98 रुपये के प्लान के साथ यूज़र्स को ख़ास लुभाया है। जिओ ने अपने इस प्लान में एयरटेल से ज्यादा 14 दिनों की वैलिडिटी रखी है। ख़ास बात ये है कि जिओ ने सभी को पीछे छोड़ते हुए प्रतिदिन 2.1 जीबी डेटा देने का फैसला किया है और 140 मैसेजेस भी रोज़ मिलेंगे।