jio ने इस साल जून में कई बढ़िया लाभ जारी किए हैं। कंपनी ने पहले पांच फ्रीडम प्लांस को नो डेली डाटा लिमिट के साथ पेश किया था जिनकी वैधता 15-30-60-90-365 दिन है। इसके अलवा जियो ने यूजर्स के लिए JioFIber पोस्टपेड प्लांस भी पेश किए हैं। कंपनी ने अपने बेहद किफ़ायती फोन JioPhone Next से भी पर्दा उठाया है जिसकी सेल 10 सितंबर से शुरू होगी। Jio अब Rs 3499 की कीमत में नया एनुअल प्रीपेड प्लान पेश कर रहा है।

यह प्रीपेड प्लान हर रोज़ 3GB डाटा, प्रतिदिन 100 SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉल का लाभ मिलेगा। प्रीपेड प्लान में जियोTV, जियो सिनेमा, जियो न्यूज़, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का फ्री लाभ भी मिल रहा है। इस प्लान की अवधि 365 दिन है

आने वाला प्लान है जो 365 दिन की वैधता के लिए 365GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल और जियो ऐप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन मिल रहा है। इसके अलावा, जियो के Rs 2399 और Rs 2599 के प्लान में हर रोज़ 2GB डाटा मिल रहा है और ये भी एनुअल प्रीपेड प्लान हैं

जियो का Rs 2399 का प्रीपेड प्लान: इस प्लान में 2GB डाटा, अनल्मिटेड कॉल और हर रोज़ 100 SMS मिल रहे हैं। कंपनी के इस प्लान में जियो ऐप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन मिल रहा है। जियो का Rs 2599 का प्रीपेड प्लान: इस प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन 2GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल और हर रोज़ 100 SMS मिलेंगे। प्लान में एक साल के लिए Disney+ Hotstar का VIP सब्स्क्रिप्शन भी मिल रहा है

इसी बीच जियो ने Rs 4999 के प्रीपेड प्लान को खत्म कर दिया है जिसमें 350GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। प्रीपेड प्लान की वैधता 360 दिन है और इसमें जियो ऐप्स का कोम्प्लीमेंटरी सब्स्क्रिप्शन भी मिल रहा है।

चलिए जानते हैं Airtel और Vi के एनुअल प्लान के बारे में

Airtel का Rs 2498 का प्रीपेड प्लान: इस प्लान में एयरटेल हर रोज़ 2GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 SMS मिल रहे हैं। प्लान की अवधि 365 दिन है। Airtel का Rs 2698 का प्रीपेड प्लान: इस प्रीपेड प्लान में हर रोज़ 2GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 SMS मिल रहे हैं। इस प्लान में 365 दिन की वैधता मिल रही है। प्लान में Disney+ Hotstar का एक साल के लिए VIP सब्स्क्रिप्शन मिल रहा है।