Andre Agassi With Novak Djokovic

बेलग्रेड: पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक और उनके कोच आंद्रे आगासी ने आपसी सहमति से एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, आगासी ने कहा कि वह और जोकोविक कई मुद्दों को लेकर असहमत रहते थे और इसलिए उन्होंने जोकोविक की कोचिंग टीम से अलग होने का फैसला कर लिया।

आठ बार के ग्रैंड स्लैम विजेता आगासी पिछले साल मई में जोकोविक के कोच बने थे। वह जर्मनी के बोरिस बेकर के स्थान पर जोकोविक के कोच बने थे। अमेरिका के आगासी ने कहा, “मैं उन्हें आगे जाने के लिए शुभकामनाएं देता हूं। मैंने अच्छी मंशा से उनकी मदद की, लेकिन हम कई मुद्दों पर असहमत होते थे।” आगासी के जाने के बाद जोकोविक की कोचिंग टीम में चेकगणराज्य के रादेक स्टापनेक रह गए हैं। जोकोविक 2016 में फ्रेंच ओपन जीतने के बाद से अपनी फॉर्म खो बैठे थे। इसी बीच चोटों ने भी उनके करियर पर प्रभाव डाला है।