kannauj

राजकीय मेडिकल कालेज के नाक, कान व गला (ईएनटी) विभाग के जनरल वार्ड में स्टाफ नर्स के इंजेक्शन लगाने के बाद पांच मरीजों की हालत काफी बिगड़ गई है। तीन के मुंह से खून व दो को उल्टी होने लगी। तीमारदारों ने गलत इंजेक्शन लगाने की बात कह हंगामा शुरू कर दिया। आनन-फानन विशेषज्ञ डाक्टर ने पहुंचकर इलाज कर मरीजों की हालत संभाली। मेडिकल कालेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. दिलीप के अनुसार घटना को लेकर जांच शुरू कर दी गई है। स्टाफ नर्स को कारण बताओ नोटिस भी दिया गया है। जांच में दोषी मिलने व उचित जवाब न देने पर विभागीय कार्रवाई होगी।

राजकीय मेडिकल कालेज के ईएनटी जनरल वार्ड में 10 मरीज भर्ती हैं। आज सुबह छह बजे स्टाफ नर्स अंजू उमराव ने बेड हेड टिकट (बीएचटी) फाइल पर डॉक्टर के निर्देश के अनुसार पांच मरीजों को इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन देने के कुछ मिनट बाद ड्यूटी खत्म होने से स्टाफ नर्स घर चली गई। साढ़े छह बजे पांचों मरीजों की हालत बिगड़ गई। मरीजों की हालत बिगड़ते देख तीमारदारों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस पर डा.अशरफ ने सभी मरीजों की जांच के बाद उपचार किया, जिसके बाद उनकी हालत में सुधार हुआ।