kanpur-city-the-stove-of-1200-houses-cooled-down-cause-of-the-cut-png-line

कानपुर, लाजपत नगर में खोदाई के दौरान पीएनजी की पाइप लाइन टूटने से 1200 घरों के चूल्हे ठंडे हो गये। आठ घंटे से ज्यादा समय तक गैस की आपूर्ति प्रभावित रही।

मंगलवार को लाजपत नगर में एक मोबाइल कंपनी द्वारा लाइन बिछाने के लिये खोदाई की जा रही थी, सुबह करीब 8 बजे खोदाई के दौरान पीएनजी की लाइन टूट गयी। इस पर मोबाइल कंपनी के कर्मचारी भाग खड़े हुए। तेजी से निकल रही गैस से आसपास अफरातफरी मच गयी और सीयूजीएल के अधिकारियों को घटना की जानकारी देकर तत्काल गैस की सप्लाई रुकवाई गई।

इससे लाजपत नगर, गुमटी नंबर पांच, मरियमपुर चौराहा, संत नगर चौराहा समेत आसपास 1200 से अधिक घरों के चूल्हे ठंडे हो गये जबकि 20 से अधिक रेस्टोरेंट में भी गैस की आपूर्ति बाधित होने से दिक्कत आयी। सीयूजीएल की टीम सायं 5 बजे घरों में पीएनजी गैस की आपूर्ति बहाल कर सकी ।

सीयूजीएल के मुख्य अधिशासी अधिकारी ताल्लुकदार ने बताया कि लाइन को ठीक कर लिया गया है ।