हरबंश मोहाल में उन्नाव के दवा कारोबारी को बाइक सवार लुटेरों ने गुरुवार सिपाही बनकर नकली नोट जांचने के नाम पर लूट लिया। शक होने पर उसने पकड़ने का प्रयास किया,तो लुटेरे धक्का देकर भाग निकले। पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

उन्नाव के आसीवन निवासी विजय सिंह दवा कारोबारी हैं। दोपहर में वह टेंपो से नरोना चौराहे पर उतरा और पैदल ही बिरहाना रोड दवा मार्केट जा रहा था। घसियारी मंडी चौराहे पर खुद को सिपाही बता दो युवकों ने उन्हें रोक लिया और अपनी आइडी दिखाते हुए नकली नोट जांचने की बात कही। विजय ने शर्ट के अंदर बैग में रखे नोट दिखाए, तो वे उन्हें लेकर भागने लगे। उन्होंने लुटेरों को पकड़ने का प्रयास किया, तो धक्का दे दिया और भाग निकले। भरे चौराहे वारदात की सूचना पर पहुंची हरबंश मोहाल और फीलखाना पुलिस ने विजय से पूछताछ की। हालांकि उन्हें ज्यादा कुछ हाथ नहीं लगा। जांच के दौरान एलआइसी बिल्डिंग के ऊपर एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में लुटेरों की फुटेज कैद हुई है, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है। इंस्पेक्टर सतीश कुमार कौशिक ने बताया कि कारोबारी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।