karwa chauth

आज करवा चौथ है. आज के दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला उपवास रखती हैं. और पूरे दिन व्रत रखने के बाद रात को चांद को देखने के बाद ही पति के हाथों से जल पीकर अपना व्रत खोलती हैं.

आज के दिन महिलाएं चाँद निकलने का बेसब्री से इंतज़ार करती हैं. तो हम आपकी बेसब्री थोड़ी कम करते हैं और बताते हैं कि आपके शहर में कितने बजे निकल आएगा चाँद. आज सबसे पहले चाँद के दर्शन होंगे कोलकाता की महिलाओं को यहाँ चाँद रात 7.15 पर निकल आएगा वहीँ लखनऊ-वाराणसी में रात 07.54 दिखेगा. देहरादून, दिल्ली, पटियाला, चंडीगढ़ और हरियाणा में चाँद रात 8 से सवा 8 के बीच नज़र आ जाएगा. जयपुर और बंगलुरु में सवा 8 से साढ़े 8 के बीच चाँद दिखेगा. हैदराबाद, जोधपुर में साढ़े 8 से पौने 9 के बीच और पटना, मुंबई में पौने 9 से 9 बजे के बीच नज़र आएगा.

शुभ मुहूर्त

8 अक्‍टूबर को करवाचौथ के व्रत पूजन का मुहूर्त 17:55 से 19:09 तक रहेगा.इस दिन चंद्रोदय दिल्ली में 20:14 पर होगा. चतुर्थी तिथि 8 अक्तूबर को 16:58 बजे से आरंभ हो कर चतुर्थी तिथि की समाप्‍ति 9 अक्तूबर को 14:16 बजे होगी