vikas gando thayo che

‘विकास गांडो थायो छे’ यानी विकास पागल हो गया है। ये लाइन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी छाई हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर यानी अपने जन्मदिन वाले दिन गुजरात में रैली करेंगे। बताया जा रहा है कि बीजेपी की ओर से ये गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार की शुरुआत होगी। मगर ‘विकास गांडो थायो छे’ का नारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो कि बीजेपी के लिए काफी भारी पड़ सकता है।

सोशल मीडिया पर लोग ‘विकास गांडो थायो छे’ के हैश टैग और कैप्शन के साथ कई तरह की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। जिसमें गुजरात के गढ्ढों या कुछ कमियों का मज़ाक उड़ाया जा रहा है। कई तस्वीरों में पीएम मोदी की तस्वीरों का उपयोग किया जा रहा है।

लोग उड़ा रहे हैं मज़ाक-
लोग सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि विकास एक तरह का बुखार है, जो सिर्फ चुनाव के समय ही चढ़ता है और बाद में उतर जाता है। कांग्रेस ने भी इस मुद्दे का फायदा उठाया था और राज्य सरकार के विकास के दावों पर निशाना साधा है।

चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने सोशल मीडिया का बखूबी इस्तेमाल किया है। बीजेपी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है, इसके साथ ही लगातार कैंपेन के जरिए भी युवा वोटरों को साधने की कोशिशें भी करती रहती है। मगर पिछले काफी दिनों से ये कैंपेन जिस तरह से सोशल मीडिया पर जोर पकड़ रहा है, बीजेपी को आने वाले चुनावों में इससे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

आपको बता दें कि विकास के नाम पर अब तक नरेन्द्र मोदी चुनाव जीतते आये थे। वैसे में छोटी से छोटी बात अब सोशल मीडिया पर विकास के नाम से चल रही है, जो बीजेपी के खिलाफ आम आदमी की परेशानी को बयां करती है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी को गुजरात चुनाव में विकास काम आता है या नुकसान पहुंचाता है।