Virat Kohli

भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में इतिहास रच दिया है। भारतीय टीम ने श्रीलंका के पूरे दौरे पर 9 मैच जीते और 9-0 से दौरे का ही क्लीन स्वीप कर दिया। विराट भी इस दौरे पर पूरे रंग में दिखे और उन्होंने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

सबसे तेज 15 हजार-
विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 15000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। टेस्ट, वनडे और टी-20 फॉर्मेट को मिलाकर अब विराट के 15075 रन हो चुके हैं। विराट ने यह मुकाम मात्र 333 पारियों में हासिल कर लिया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 हजार रन पूरे करने वाले विराट 7वें भारतीय बल्लेबाज बने हैं। वहीं दुनिया के कुल 33वें ऐसे बल्लेबाज हैं।

किस फॉर्मेट में कितने रन?
वनडे – 8587 रन, (194 मैच, 186 पारी)

टेस्ट – 4658 रन, (60 मैच, 101 पारी)

टी-20 – 1830 रन, ( 50 मैच, 46 पारी)

कई और रिकॉर्ड किए अपने नाम-
इसके साथ ही विराट ने एक और उपलब्धि अपने नाम की है। लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी भी भारतीय कप्तान का अंतरराष्ट्रीय टी-20 में ये सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले सुरेश रैना ने 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 72 रन बनाए थे। वहीं अपनी पारी के दौरान 74 रन के स्कोर पर पहुंचते ही विराट ने टी-20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कुलम के नाम था।

आपको बता दें कि बुधवार को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने टीम इंडिया के सामने 171 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 19.2 ओवर में ही 3 विकेट गंवा कर 174 रन बना लिए और ये मैच 7 विकेट से अपने नाम कर लिया।

टीम इंडिया की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने 54 गेंदों में 82 रनों की आतिशी पारी खेली। जबकि मनीष पांडे ने भी अपने टी-20 करियर का पहला अर्धशतक जड़ते हुए 36 गेंदों में शानदार 51 रन बनाए। विराट कोहली को उनकी बेहतरीन पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ और ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड भी दिया गया।