कोंकणा सेन

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मशहूर डायरेक्टर कोंकणा सेन शर्मा का नाम न्यू यॉर्क भारतीय फिल्म महोत्सव में छाया रहा। दरअसल, कोंकणा सेन को इस फेस्टिवल में दो पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

न्यूयॉर्क भारतीय फिल्म महोत्सव में कोंकणा सेन को उनकी फिल्म ‘ए डेथ इन द गुंज’ के लिए बेस्ट डायरेक्टर और ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया है।

इस बात की जानकारी देते हुए एनवाईआईएफएफ ने अपने आधिकारिक पेज पर ट्वीट भी किया है। जिस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया है, वो फिल्म ‘ए डेथ इन द गुंज’ कोंकणा सेन के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है। इस फिल्म में रणवीर शौरी, विक्रांत मैसी, कल्कि कोचलिन, तनुजा, जिम सार्भ, गुलशन देवैया, तिलोतमा शोमे और ओम पूरी ने लीड भूमिका निभाई है।

वहीं ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ की बात की जाए तो इस फिल्म को इंडिया में सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया था। सेंसर बोर्ड का कहना था कि फिल्म काफी महिला प्रधान है और इसमें काफी गंदे शब्द और सेक्सुअल सीन का इस्तेमाल किया गया है।

बेस्ट फिल्म
न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का पुरस्कार मुक्ति भवन को मिला है। इस फिल्म के निर्माता सुभाशीष भूटियानी हैं। इस फिल्‍म में प्रमुख भूमिका एक्‍टर आदिल हुसैन ने निभाई थी। इस फिल्‍म को हाल ही में नेशनल फिल्‍म अवॉर्ड्स में भी पुरस्‍कार मिला है।