भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने कोरिया ओपन सुपर सीरीज अपने नाम कर ली है। पीवी सिंधु ने रविवार को फाइनल में वर्ल्ड नंबर-9 जापान की नोजोमी ओकुहारा को मात देकर यह उपलब्धि अपने नाम की।

22 साल की सिंधु ने नोजोमी ओकुहारा को 22-20, 21-11, 21-18 से मात दी। सिंधु ने कोरिया ओपन सुपर सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है। बता दें कि जापानी शटलर ने अगस्त में पिछले महीने वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में सिंधु को हराया था। इस बार सिंधु ने ओकुहारा को हराकर अपना बदला भी पूरा कर लिया।

कोरिया ओपन सुपर सीरीज जीतने वाली सिंधु पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। इस टूर्नामेंट के 26 साल के इतिहास में इससे पहले किसी भारतीय शटलर ने ऐसा कारनामा नहीं किया था। सिंधु ने 2017 में तीसरे खिताब पर कब्जा जमाया। उन्होंने इस साल सैयद मोदी इंटरनेशनल और इंडिया ओपन सुपर सीरीज का टाइटल हासिल किया था।