कुलभूषण जाधव

भारतीय पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव की माँ ने कुलभूषण को पाकिस्तान से वापस लाने की अपील की है। भारत ने कुलभूषण की मां की अपील पाकिस्तान को सौंपी है। साथ ही भारत ने कुलभूषण जाधव को वापस लाने की कोशिशें तेज कर दी हैं।

भारत के उच्चायुक्त गौतम बंबावले ने बुधवार को पाकिस्तान में विदेश सचिव तहमीना जंजुआ से मुलाकात की। उन्होंने जाधव की मां की वह याचिका भी दी। जिसमें उन्होंने अपनी बेटे की रिहाई के लिए पाकिस्तान सरकार के दखल की मांग की है और अपने बेटे से मिलने की इच्छा जताई है।

कुलभूषण के मामले पर भारत ने 16वीं बार पाकिस्तान से राजनयिक पहुंच की मांग की गई। लेकिन हर बार की तरह पाकिस्तान ने अभी तक इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया है।

इस याचिका में पाकिस्तान से अनुरोध किया गया कि वे जाधव के माता और पिता के लिए वीजा की सुविधा प्रदान करें। वे जाधव से मिलने के लिए पाकिस्तान आकर व्यक्तिगत तौर पर याचिका और अपील दर्ज कराना चाहते हैं।

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार तहमीना जांजुआ ने बम्बावाले की मांग खारिज करते हुए कहा कि द्विपक्षीय समझौते के तहत राजनयिक मदद जासूसों के लिए नहीं, कैदियों के लिए होती है।

पाकिस्तान में अपील सिस्टम के मुताबिक जिस शख़्स को फांसी की सज़ा मिली है वह अदालत में सज़ा मिलने के 40 दिन के भीतर पुनर्विचार की याचिका दाखिल कर सकता है।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान से जाधव की मां और पिता के लिए वीज़ा जारी का करने का भी आग्रह किया गया है। जाधव के माता-पिता पाकिस्तान में अपने बेटे से मिलना चाहते हैं। इन्होंने नई दिल्ली में पाकिस्तान के वीज़ा के लिए आवेदन भी किया है।