लखनऊ

आज अपलाइन की कुंभ एक्सप्रेस में लखनऊ रेलवे स्टेशन से कुछ पहले शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। कोच अटेंडेंट ने जान जोखिम में डालकर गर्म तार को हाथों से खींच दिया। उसके दोनों हाथ झुलस गए। कुंभ एक्सप्रेस के एसी कोच संख्या ए-1 में भाजपा नेता पवन मिश्रा, बिथरी से भाजपा विधायक पप्पू भरतौल के पुत्र विक्की मिश्रा, अचल मिश्रा, अविनेश पाठक, आशुतोष मिश्रा, राजू उपाध्याय, अभिनव भट्टाचार्य थे। ये लोग झारखंड के जसदीह रेलवे स्टेशन के पास स्थित बाबा वैद्यनाथ धाम में 20 जुलाई को कांवड़ चढ़ाने के लिए गए थे।

सभी लोग कांवड़ चढ़ाने के बाद कुंभ एक्सप्रेस के एसी कोच ए-1 में बैठ कर वापस लौट रहे थे। ट्रेन लखनऊ के चारबाग रेलवे जंक्शन पर पहुंचने ही वाली थी कि कोच में धुआं भरने लगा और देखते ही देखते इलेक्ट्रिक केबिन में आग लग गई। धुआं होने पर सुबह के वक्त सो रहे यात्री घबराकर उठ गए। कोच में भगदड़ मची तो अटेंडेंट आरके दास ने कंट्रोल रूम को सूचना देकर शॉर्ट सर्किट वाले गर्म वायर को खींच लिया। चारबाग स्टेशन पहुंचने पर स्टॉफ ने आग पर काबू पा लिया। करीब आधा घंटा ट्रेन खड़ी रही। खामी दूर करने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।